उत्तराखंड-कुमाऊँ की काशी बागेश्वर में नवरात्र में आयोजित दुर्गा पूजा देवी पूजा का सरयू में विशर्जन के साथ समापन
बागेश्वर -उत्तराखंड कुमाऊँ की काशी बागेश्वर में आज दशहरे के दिन 9 दिन तक चली नवरात्र में आयोजित दुर्गा पूजा व देवी पूजा,खरही दुर्गा पूजा का सरयू नदी में भव्य विशर्जन के साथ समापन हो गया है ।
आज सर्वप्रथम दुर्गा पूजा व देवीपूजा पंडाल नुमाइस खेत और खरही दुर्गा पूजा पंडाल से माता की मूर्तियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकली ये शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी।
जिसमें बड़ी संख्या में श्रदालुओं ने प्रतिभाग किया और पारंपरिक ढोल दमाऊ की थाप के बीच श्रदालु नाचते गाते माता की मूर्तियों के साथ सरयू तट में पहुंचे जिसके बाद पूरे
विधिविधान के साथ पूजा अर्चना के बाद सरयू नदी में ब्रहम्म कपाल शिला के पास माता की मूर्तियों का भव्य विशर्जन किया गया माता के विशर्जन के इन पलों को देखने बड़ी संख्या में श्रदालु विशर्जन स्थल के आस पास एकत्रित हो गए और इस माता के विशर्जन कार्यक्रम को देखा इस दौरान यहां मौजूद लोगों में बहुत उत्साह देखने को मिला।