उत्तराखंड-कुमाऊँ की काशी बागेश्वर में नवरात्र पर दुर्गा पूजा व देवी पूजा की धूम देखिये पंडाल से सीधे वीडियो

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर -सदा नीरा सरयू गोमती व अदृश्य सरस्वती नदी के त्रिवेणी पर स्थित कुमाऊं की काशी के नाम से सुमार भगवान शिव की बागनाथ नगरी बागेश्वर में इन दिनों नवरात्र के अवसर पर एतिहासिक नुमाइश खेत मैदान में दुर्गा पूजा व देवी पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है ।

प्रथम नवरात्र में नगर में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया और भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन का शुभारंभ हुआ आपको बता दें कि बागेश्वर में दुर्गा पूजा का आयोजन सन 1984 से लगातार होता आ रहा है जो कि पूरे नवरात्र भर जारी रहेगा और दशहरे के दिन नगर भ्रमण के साथ सरयू नदी में मूर्ति विशर्जन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।पूरे नवरात्र भर नगर का माहौल भक्तिमय रहता है और साम होते ही भव्य सरयू आरती के साथ दुर्गा पूजा और देवी पूजा के पंडालों में भक्तों का हजूम उमड़ पढ़ता है।

और भव्य भजन कीर्तनों का आयोजन किया जाता है इस अवसर पर देवी पूजा दुर्गा पूजा के पंडालों को भी बड़ी ही खूबसूरती के साथ सजाया गया है पेश है सुंदर झलकियां।

https://youtu.be/IjqDmaeCk-A
Ad