बागेश्वर-कपकोट में शानदार मुहीम 21 दिवसीय पुलिस भर्ती प्रशिक्षण संपन्न
बागेश्वर-कपकोट के केदारेश्वर मैदान में उत्तराखंड अनुसूचिज जन जाति आयोग के उपाध्यक्ष व पूर्व पुलिस महानिरीक्षक गणेश मर्तोलिया द्वारा आयोजित 21 दिवसीय पुलिस भर्ती प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। समापन करते हुए मर्तोलिया ने कहा कि उनका प्रयास है कि युवा स्वस्थ्य रहें तथा नशे से दूर रहें। इस दौरान 498 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया। अनुसूचित जन जाति आयोग के उपाध्यक्ष व पूर्व आईजी ने कहा कि युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बडती जा रही है यदि युवाओं को सही दिशा दी जाय तो देश व समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है। इसी उददेश्य के लिए उन्होंने युवाओं को सही दिशा देने का प्रयास किया तथा निशुल्क पुलिस भर्ती प्रशिक्षण आयोजित किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि युवाओं को प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा तथा आगामी भर्ती में इनमें से अधिकांश युवा सफल
होंगे। कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना होगा । उन्होंने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने अपने अनुभव सुनाते हुए आयोजग श्री मर्तोलिया का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में 21 दिन तक युवक व युवतियों को प्रशिक्षण देने वाले सुंदर सिंह मर्तोलिया,गोविंदरावत, कै रतन सिंह,विक्रम सिंह, नंदन कोरंगा, राजेंद्र रावत, भोपाल भंडारी, प्रयाग रावत, गणेश कुमार, नरेंद्र दानू, देवेंद्र कोश्यारी समेत
पूर्व जिपं अध्यक्ष विक्रम शाही व हरीश ऐठानी, ग्रामीण उत्थान समिति केअध्यक्ष उमेश जोशी, थानाध्यक्ष मदन लाल, विरेंद्र गैडा, नवीन कपकोटी,तारा कपकोटी, सुंदर देव आदि उपस्थित थे