उत्तराखंड-बागेश्वर जिले के ग्रामसभा सैंज पारखेत में दिन दहाड़े गुलदार के दिखने से ग्रामीणों में खौफ

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जनपद के ग्रामसभा सैंज पारखेत में इनदिनों गुलदार की दहशत में गाँव की जनता है।इस क्षेत्र में इन दिनों दिन दहाड़े गुलदार अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है ।जिसके चलते ग्रमीण खौफ के साये में जी रहे हैं।आज भी दिन दहाड़े गुलदार ने एक जानवर पर हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया , इसके ठीक बगल मैं राजकीय इंटर कॉलेज सैंज है ,आज रविवार था जिसकी वजह से विद्यालय परिसर बंद था ऐसे मैं कभी भी स्कूल के बच्चो के साथ भी कुछ अनैतिक घटना घट सकती है। इसके ही थोड़ा सा निचे ग्राम पारखेत मैं 2 दिन पहले करीब 5 बजे के आसपास आंगन मैं ही गुलदार ने बकरी को मौत के घाट उत्तरा था ।ग्रामीणों का कहना है कि गाँव की महिलाएं दिन के वक्त घास लाने का कार्य भी करते है न ऐसे में दिन दहाड़े गुलदार का दिखना ग्रामीणों में खोफ का माहौल बना रहा है।अब ग्रामीण वनविभाग से शीघ्र ही पिजड़ा लगाकर ग्रामवासियों को इस बाघ के डर से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं।साथ ही जिनके जानवरों को नुकसान हुवा है उन्हें मुआवजे की मांग भी ग्रामीण कर रहे हैं।

Ad