उत्तराखंड-कुमाऊं क्षेत्र की जनता के लिए अच्छी खबर, लालकुआं से दिल्ली के लिए एक और ट्रेन होगी शुरू,देखिये पूरी डिटेल
लालकुआं-उत्तराखंड कुमाऊँ मंडल के मैदानी व पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है अब एक बार फिर से लालकुआं से आनंद विहार के लिए कोरोना काल से बंद चल रही लालकुआं आनंद विहार हफ्ते में 2 दिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन अब पुन: प्रारंभ किया जाएगा जिसके लिए रेल प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं यह ट्रेन गुरुवार और मंगलवार को संचालित होगी।मिली जानकारी के अनुसार लालकुआं से 15059 द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन दो दिसंबर से प्रारंभ किया जाएगा यह ट्रेन लाल कुआं से सुबह 4:25 मिनट पर छूटकर रुद्रपुर सिडकुल हाट 4:48 पर पहुंचेगी वहीं गूलरभोज में 5:14 मिनट बाजपुर में 5:29 काशीपुर में 6:25 तथा पीपलसाना में सुबह 6:49 से चलकर मुरादाबाद 7:43 अमरोहा 8:13 तथा हापुड 9:17 पर पहुंचेगी जिसके बाद यह ट्रेन गाजियाबाद सुबह 10:08 पर छूटकर आनंद विहार 10: 40 मिनट पर पहुंचेगी।इसी तरह 15060 आनंद विहार लालकुआं एक्सप्रेस दोपहर दिन में आनंद विहार से दोपहर 2:15 मिनट पर चलकर 2:45 पर गाजियाबाद 3: 30 पर हापुड़ 4:30 पर अमरोहा 5:30 पर मुरादाबाद, 6:25 पर पीपलसाना 7:25 पर काशीपुर 7:45 पर बाजपुर तथा रात्रि में 8:09 पर गूलरभोज तथा 8:30 पर रुद्रपुर सिडकुल हाल्ट तथा रात्रि में 9:05 पर लालकुआं स्टेशन पर पहुंचेगी। 12 डिब्बों से संचालित होने वाली है ट्रेन में एक वातानुकूलित कोच भी लगाया जाएगा।