अच्छी खबर-रेल यात्रा अब पुरानी दर पर ही होगा किराया, स्पेशल ट्रेनें और स्पेशल किराया हुआ समाप्त
कोविड19 ने अन्य कारोबारों की तरह भारतीय रेल के संचालन में भी प्रभाव पड़ा कोविड को देखते हुए रेगुलर मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों के तौर पर चला रहा था। लेकिन अब इन ट्रेनों का फिर से सामान्य परिचालन बहाल करने का फैसला किया गया है। यानी मेल/एक्सप्रेस स्पेशल और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों की सेवा अब रेगुलर ट्रेनों के जैसी होगी। ये ट्रेनें फिर से रेगुलर नंबर के साथ दौड़ेंगी। साथ ही स्पेशल किराए के दिन भी अब लदने वाले हैं, फिर से पुराना रेगुलर किराया लागू होगा। अभी स्पेशल के रूप में चल रही ट्रेनों में नॉर्मल से 30% ज्यादा किराया वसूला जा रहा है।पहले की तरह ही लखनऊ से मुंबई का किराया 330 रुपये कम हो जाएगा. बता दें कि लखनऊ से मुंबई का एलटीटी स्पेशल का एसी सेकेंड का किराया 2780 रुपये की जगह 2385 रुपये लगेगा. तो वहीं एसी थर्ड का 2015 की जगह 1665 रुपये और स्लीपर क्लास का 805 की जगह 635 रुपये होगा।लखनऊ से दिल्ली स्लीपर में 50 रुपये किराया कम हो जाएगा. लखनऊ से दिल्ली के बीच लखनऊ मेल ट्रेन का एसी फर्स्ट का किराया 2305 रुपये के बजाए 1960, एसी सेकेंड का 1440 के बजाए 1170, एसी थर्ड का 1050 के बजाए 835 व स्लीपर क्लास का 385 के बजाए 325 रुपये हो जाएगा।लखनऊ से कोलकाता का किराया 150 कम हो जाएगा. लखनऊ से कोलकाता का एसी फर्स्ट का किराया 3740 की जगह 3285 रुपये, एसी सेकेंड क्लास का 2385 के स्थान पर 1945 रुपये, एसी थर्ड का 1750 की जगह 1355 रुपये और स्लीपर का 670 की जगह 505 रुपये लगेगा. वहीं चेन्नई का एसी सेकेंड का किराया 3400 की जगह 3015 रुपये, एसी थर्ड का 2415 के स्थान पर 2085, स्लीपर का 950 के स्थान पर 800 रुपये होगा।