उत्तराखंड- प्रदेश में ओमिक्रोन कि दस्तक के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट अब सरकार ये बड़ा कदम उठाने को तैयार

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक के बाद सरकार और स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। सरकार ओमीक्रोन को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू के साथ अन्य पाबंदियों पर भी विचार कर रही है। लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच गुरुवार को मुख्य सचिव एसएस संधू की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हुई, जिसमें राज्य के सभी जिला अधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को बीमारी से बचाव के उपाय और अस्पतालों के इंतजाम को फिर से पोस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।यही नहीं कोरोनावायरस और ओमीक्रोन को लेकर रोज समीक्षा बैठक होगी। जरूरत पड़ने पर नाइट कर्फ्यू के साथ अन्य पाबंदियां में लगाए जाने पर सरकार विचार करेगी। फिलहाल कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान में तेजी लाकर घर-घर सर्वे किया जाएगा।

Ad