बागेश्वर जिले में राखी के त्योहार की रौनक बहनों ने खूब खरीदी अपने राजा भैया के लिये राखियां

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जनपद में भी कल होने वाले रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर बागेश्वर नगर के बाजार में खूब चहल पहल देखने को मिली राखी को लेकर नगर का बाजार खूबसूरत राखियों से सजा हुवा था ।बाजार में भी सुबह से बड़ी संख्या में बहने बाजार में पहुंची और अपने भाइयों के लिए सुंदर और आकर्षक राखियों की खरीद की कुछ ऐसी ही रोनक मिठाइयों की दुकानों में भी देखने को मिल रही थी ।नगर के दुकानदारों की माने तो इस बार रसखियों का अच्छा कलैक्शन आया था और बाजार में राखी की भी अच्छी खासी विक्री भी हुई है ।वहीं बाजार में लोकल में बनी राखियों का भी अच्छा कलेक्सन देखने को मिला और लोग भी बहुत पसंद कर रहे थे इसके अलावा पारंपरिक राखियां भी लोग खरीद रहे थे क्योंकि यह राखियां नई पीढ़ी को उस दौर की जानकारी देने में सहायक होंगी कुछ भी हो अधिकतर लोग पुरानी यादों को ताजा करने को इन राखियों को जरूर ले जा रहे थे।

Ad Ad