बागेश्वर-कपकोट में 120.00 mm बारिस सरयू नदी का जलस्तर बढ़ा

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिले में मानसूनी बारिस की अगर बात करें तो कपकोट विकास खंड में सुबह 8 बजे की रिपोर्ट के अनुसार 120 एमएम बारिस रिकार्ड हुई है ।जबकि गरुड़ में 6 व बागेश्वर में17.50एमएम बारिस हुई है ।कपकोट विकासखंड में अत्यधिक वर्षा होने के चलते सरयू नदी के जल स्तर में भी इजाफा देखने को मिल रहा है ।सरयू नदी का जल स्तर भी बढ़कर 867.50m रिकार्ड हुवा है। जबकि नदी का डेंजर लेबल870.70m है।वहीं इस बारिस के चलते जनपद में कई सड़के भी प्रभावित हुई हैं जिन्हें सुचारु करने के लगातार प्रयास जारी हैं।बीते कुछ दिनों की अगर बात करें तो आज का सरयू नदी का जलस्तर सब्से अधिक है ।अतः नदी किनारे रहने वालों को सदैव सतर्क रहने की जरूरत है।

Ad Ad