उत्तराखंड- शानदार पहल पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किये रंगारंग कार्यक्रम देखिये वीडियो भी

ख़बर शेयर करें

बैजनाथ ( बागेश्वर) बाबा भोले की नगरी पवित्र शिवधाम मनोहारी पर्यटन स्थल व सुन्दर झील के किनारे पर्यटन विभाग बागेश्वर के द्वारा विगत रात्रि पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सूचना विभाग में पंजीकृत दल हिमाला सामाजिक संस्था के द्वारा भव्य रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम का सुभारम्भ बाबा भोलेनाथ की वन्दना से करते हुए मध्य रात्रि तक एक से बढ़कर एक सुन्दर प्रस्तुतियां दी गई झील के किनारे ओपन थियेटर से लाईट एन्ड साउंड के सुन्दर व आकर्षक समायोजन के साथ सास्कृतिक कार्यक्रमों को देखने का एक अलग ही आनंद दर्शकों ने उठाया कार्यक्रम मे सास्कृतिक दल के निर्देशक भास्कर तिवारी सहित लोकगायक फौजी गोविन्द गोस्वामी नरेन्द्र कुमार व लोकगायिका किरन ने अपनी सुन्दर प्रस्तुतियां दी संगीत निर्देशन अर्जुन देव व आक्टोपैड पर जगदीश नारायण ढोलक पर तुषार देशवाल व बासुरी पर मदन भाई ने संगत दी तथा प्रियंका शर्मा पूजा किरन गौरव अनिल व सोनू ने मंच पर नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी कार्यक्रम का सफल संचालन अजय चन्दोला ने किया उक्त कार्यक्रम मे पर्यटको के साथ साथ बड़ी संख्या मे दर्शको के साथ क्षेत्रिय विधायक श्री चन्दन राम दास भा ज पा जिलाध्यक्ष शिव सिंह विष्ट जगदीश आर्या ब्लाक प्रमुख हेमा जी जिलाधिकारी महोदय बागेश्वर श्री विनीत कुमार जी जिला पर्यटन अधिकारी सहित अनेक अन्य अधिकारियों व क्षेत्र के गणमान्य लोगो ने कार्यक्रम का आनन्द उठाया