उत्तराखंड-सीएम धामी UP की राजधानी लखनऊ में देखिये सीएम धामी के राजधानी लखनऊ में कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें

आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राजभवन लखनऊ में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल को स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति तथा रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया।

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने भी मुख्यमंत्री श्री धामी को शॉल और पुस्तकें देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज लखनऊ प्रवास के दौरान हनुमान सेतु स्थित श्री हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की प्रगति और खुशहाली की कामना की।

मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित से उनके लखनऊ स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की।

श्री दीक्षित ने मुख्यमंत्री श्री धामी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि वे लखनऊ विश्वविद्यालय से पढ़े हैं। यहां के विद्यार्थी जीवन से लेकर राजनीति के क्षेत्र में आने तक उनका लखनऊ से जुड़ाव रहा है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि लखनऊ प्रवास के दौरान श्री दीक्षित जी से उनकी भेंट होती रहती थी। उन्हें राजनैतिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मामलों में श्री दीक्षित का सदैव मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है। उनकी पुस्तकें और उनके सम्पादकीय लेख उन्हें सदैव प्रेरणा देते हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लखनऊ में पर्वतीय महापरिषद द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर पर्वतीय महापरिषद लखनऊ के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं प्रवासी प्रदेशवासियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि पर्वतीय महापरिषद लखनऊ द्वारा उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति, लोक संगीत, लोक नृत्य, धार्मिक पौराणिक सामाजिक रीति रिवाजों को जीवन्तता प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने प्रवासी उत्तराखण्ड वासियों से उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखण्ड के विकास में भी सहयोगी बनने की अपेक्षा की, साथ ही अपनी जन्म भूमि से जुड़ाव रखने की अपील की।

आज देर सायं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी लखनऊ विश्वविद्यालय पहुंचे। लखनऊ विश्वविद्यालय के एल्यूमिनी द्वारा विश्वविद्यालय परिसर स्थित मालवीय सभागार में मुख्यमंत्री को सम्मानित किया गया।

एल्युमिनी की निदेशक निशी पांडेय ने मुख्यमंत्री श्री धामी को बुके देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि लविवि के मालवीय सभागार में सम्मेलन कार्यक्रम में आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। यहां आकर गुरुजनों का आशीर्वाद मिला।

उन्होंने कहा कि वे साथियों द्वारा मिले स्नेह तथा स्वागत से अभिभूत हैं।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने कहा कि यह विशेष अवसर है जब हम अपने बीच के सहयोगी का स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री धामी ने एक आदर्श स्थापित किया कि संघर्ष, संस्कार और सहनशीलता से कैसे इस ऊंचाई तक पहुंचा जा सकता है।

Ad