उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिस का कहर कई वाहनों को भी पहुंचा नुकसान

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिस के चलते जगह जगह से नुकसान की खबरें आ रही हैं।रुद्रप्रयाग, ऋषिकेश, बद्रीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ पर देर रात प्रकृति का तांडव देखने को मिला जहां एकाएक लगातार होती बारिश जिसके चलते मलबा सड़क पर आ गया और दो बड़े ट्रक और एक कार मलबे की चपेट में आ गए, ड्राइवरों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई वही एक ट्रक तो खाई में गिरते-गिरते बचा है। उसके चलते सिरोबगड़ मैं ट्रैफिक भी थम गया जिसके चलते लोग परेशान हो रहे हैं। तस्वीरों के जरिए देखिये क्या रहे वहां हालात…बारिश ने कल रात गढ़वाल के सभी जिलो मे जमकर कहर बरपाया। रुद्रप्रयाग मे बद्रीनाथ हाईवे रुद्रप्रयाग से श्रीनगर के बीच कई जगहो पर बन्द हो गया है। यहां सिरोबागड के समीप मलबे की चपेट मे आने से दो ट्रक और अन्य छोटे वाहनो को भारी नुकसान हुआ। हालांकि जानमाल की कोई हानि नही हुई है। वही भारी संख्या मे वाहन राजमार्ग और फंसे है। उधर खाँकरा मे रेल परियोजना का कार्य कर रही कम्पनियों के स्टोन क्रशर को भी नुकसान पहुचा है। इसी तरह कई लिंक मोटरमार्ग भी बाधित हो चुके है।

Ad