उत्तराखंड- घर बनाने का सपना भी हो रहा है महंगा सरिया, सीमेंट और अन्य भवन निर्माण सामग्री दामों के दाम आसमान में, महंगाई से घर का सपना देख रहे लोगों का गड़बड़ाया बजट
उत्तराखंड में ईंधन की लगातार उफान मरती कीमतों के साथ-साथ अब धीरे-धीरे आम जीवन में इस्तेमाल होने वाली सभी वस्तुओं के दाम बढ़ रहे हैं।जिससे रोटी कपड़ा और मकान भी महंगा होता जा रहा है यही नहीं अपने घर बनाने का सपना देखने वाले लोगों के लिए भी यह साल बेहद मुसीबत लेकर आया है। जहां लगातार सरिया के दाम आसमान छू रहे हैं, तो वहीं सीमेंट भी महंगा होते जा रहा है बाजार में जनवरी महीने में 450 से ₹460 में जो सीमेंट का बैग दिख रहा था, अब उसकी कीमत ₹510 पहुंच गई है। इसी तरह सरिया की कीमतों में भी पुरानी कीमतों से अब तक ₹2000 का इजाफा हुआ है। पेट्रोल डीजल की बढ़ोतरी के चलते भाड़ा बढ़ने से वस्तुओं में बढ़ोतरी होना लाजमी है।धीरे-धीरे अब घरों में इस्तेमाल होने वाली रोजमर्रा चीजें के भी दाम बढ़ने लगे हैं महंगाई का व्यापक असर आम जनता के जेब पर पड़ता देखा जा सकता है।