जिलाधिकारी विनीत कुमार ने आदेश निर्गत करते हुए जनपदस्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालय में ड्रेस कोड का अनुपालन करने के निर्देश दिये है। यह आदेश निर्गत करते हुए उन्होंने कहा कि प्राय: संज्ञान में आ रहा है कि जनपदस्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ड्रेस कोड का अनुपालन न कर सदैव अपने उच्च अधिकारियों के समक्ष जीन्स व टी शर्ट धारण कर बैठकों आदि में प्रतिभाग किया जा रहा है, जो उन्हें एक राजकीय कर्मचारी होने के नाते शोभायमान नहीं है, जिससे कार्यालय प्रबंधन की छवी खराब होने के साथ-साथ इसका संदेश समाज में गलत तरीके से प्रस्तुत हो रहा है। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वह कार्यालय अवधि में अपने पूर्ण गणवेंश को धारण करने के उपरांत ही कार्य करना सुनिश्चित करें। यदि कोर्इ अधिकारियों/कर्मचारी टी शर्ट, जीन्स आदि पहने हुये आया तो इसे गम्भीरता से लिया जायेगा तथा उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये है कि आदेश का सम्यक रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।