बागेश्वर में आयोजित होने जा रहे कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन कि बैठक संपन्न ,आयोजन में कार्यक्रम की रूपरेखा तय
कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन कि एक और बैठक संयोजक किशन मलडा कि अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।
बैठक मे अतिथियों के आवास, भोजन, व विभिन्न सत्रों मे वक्ताओं के लिए चर्चा बिंदुओं को अंतिम रूप दिया गया। कुमाऊँनी भाषा साहित्य एंव सांस्कृतिक प्रचार समिति कसारदेवी अल्मोड़ा व पहरू पत्रिका द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन बागेश्वर के नरेंद्रा पैलेस मे होने जा रहा है जिसमे 5 साहित्यकारों को वार्षिक पुरस्कार दिये जायेंगे और साथ ही 11 प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जायेगा
सम्मेलन मे युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोडने व कुमाऊँनी व्यंजन को बढ़ावा देने के साथ कुमाऊँनी संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा। इस वर्ष कुमाऊँनी भाषा मे अनुवाद के क्षेत्र में राम सिंह लोधियाल स्मृति पुरस्कार वरिष्ठ साहित्यकार श्री केशवानंद जोशी को दिया जायेगा जोशी जी कि अभी तक कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है जिनसे से मेघदूत सार, कंस कुंतीक पीडा प्रमुख हैं
कुमाऊँ मे सेना से जुडे हुए भूतपूर्व सैनिकों के विशिष्ट योगदान के लिए श्री नरेंद्र खेतवाल द्वारा अपने पुज्य पिता जी कि स्मृति मे कर्मवीर पुरस्कार दिये जाने का प्रस्ताव भी रखा गया है