बागेश्वर,गरुड़ के बाद अब कपकोट में आपदा से निपटने को मॉक अभ्यास
बागेश्वर जिला आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदन शील जिला है यहां बरसात में लगभग हर साल प्राकृतिक आपदा देखने को मिलती है ।इन्ही आपदा से निपटने के लिए बागेश्वर,गरुड़,व अब कपकोट में भी मॉकड्रिल की गई।इंसिडेंट कमांडर उपजिलाधिकारी कपकोट के नेतृत्व में बीते रोज 24 अगस्त को तहसील कपकोट अन्तर्गत अतिवृष्टि के कारण आपदा की घटना घटित होने व मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त होने सम्बन्धित मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया । जिस में राजस्व,फायर , पुलिस ,स्वास्थ्य व आई0आर0एस0 टीम के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस तरह के मॉक अभ्यास भविष्य में इस तरह की आपदा आने पर बहुत मददगार साबित होते हैं ।और कम से कम समय मे आपदा क्षेत्र में मदद पहुचाने रेस्क्यू करने में सहायक होते है जिले में इस तरह के मॉक ड्रिल होती रहती हैं