बागेश्वर-तेज बारिस के चलते तल्ला बिलौना में पगना मोटर मार्ग नीचे की ओर मलबा आने से मकान को बना खतरा

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर नगर पालिका क्षेत्र के बिलौना वार्ड में पगना मोटर मार्ग में स्थित तल्ला बिलौना में आज तेज बारिस के बीच भूस्खलन के चलते मोटरमार्ग के नीचे की ओर के एक मकान के पीछे की ओर मलबा आ जाने से अब मकान को लगातार खतरा बना हुवा है यह मकान देवेंद्र सिंह दफौटी पुत्र स्व०जसौद सिंह दफौटी का है।मकान के स्वामी देवेंद्र का कहना है कि आज 8 सितंबर को सुबह के वक्त तेज बारिस के चलते पगना मोटरमार्ग के ठीक नीचे भूस्खलन हुआ और मलबा सीधे उनके मकान के पीछे की ओर एकत्रित हो गया हालांकि फिलहाल मकान को नुकसान नहीं हुआ है लेकिन खतरा बरकरार है क्योंकि कभी भी और मलबा आ सकता है उन्होंने मांग की है कि उनके मकान से मलबे को तुरंत हटाया जाय और मकान के पीछे की ओर तुरंत सुरक्षा दीवार का निर्माण भी करवाना भी अति आवश्यकीय है ।उन्होंने ये भी बताया कि पटवारी द्वारा भी मौका मुआयना किया गया लेकिन अभी तक मलबा तक नहीं हटवाया गया है ।

Ad Ad