विकास खण्ड कार्यालय कपकोट में ऋण वितरण केम्प का आयोजन कुल 52 आवेदनों हेतु 65 लाख की धनराशि की गयी स्वीकृत

ख़बर शेयर करें

जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशन में स्वरोजगार केम्पों में ऋण आवेदनों की स्वीकृति/वितरण हेतु विकास खण्ड कार्यालय कपकोट में ऋण वितरण केम्प का आयोजन किया गया। ऋण वितरण केम्प में विभिन्न बैंकों द्वारा विभिन्न विभागों के योजना के कुल 52 आवेदनों हेतु 65 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी। जिसमें ग्राम्य विकास विभाग के एनआरएलएम योजना के अन्तर्गत उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक सौंग, हरसीला, कपकोट, नैनीताल बैंक कपकोट एवं डीसीबी भराड़ी द्वारा कुल 33 आवेदनों हेतु 33 लाख धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है, जिला उद्योग केन्द्र के एमएसवाई योजना के अन्तर्गत उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक सौंग, भराड़ी, यूबीआई कपकोट एवं यूको बैंक भराड़ी द्वारा कुल 6 आवेदनों हेतु 13.50 लाख, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पीएमरईजीपी योजना के अन्तर्गत उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक सौंग, शामा, यूबीआर्इ कपकोट एवं यूको बैंक भराड़ी द्वारा कुल 7 आवेदनों हेतु 15 लाख, तथा समाज कल्याण विभाग के एससीपी योजना के अन्तर्गत डीसीबी भराड़ी, उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक हरसीला, एसबीआई कपकोट द्वारा कुल 6 आवेदनों हेतु 3.50 लाख की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है।