उत्तराखंड-(मौसम अलर्ट)प्रदेश के इन 8 जनपदों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

ख़बर शेयर करें

देहरादून- प्रदेश में मैदान हो या पहाड़ लगातार गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है। इतनी गर्मी पढ़ने के बाद स्वाभाविक है की लोग बारिश का इंतजार करते हैं मौसम विभाग के अनुसार 13 और 14 अप्रैल को बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। पर्वतीय इलाकों में ग्लेशियर पिघलने की घटनाएं बढ़ सकती हैं। 13 अप्रैल के बाद राहत मिलने के आसार हैं। 13 और 14 अप्रैल के लिए बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान प्रदेश के पर्वतीय जिलों में रह रहे लोगों को विशेष तौर पर सावधान रहना होगा। जिन जिलों में ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने और बारिश के आसार हैं। उनमें उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर शामिल हैं।मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के ओलावृष्टि के बीच इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए सभी से सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।मौसम विभाग ने काश्तकारों से कटी फसल सुरक्षित स्थानों में रख लेने को कहा है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 12 अप्रैल की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी, तापमान में गिरावट आएगी।

Ad Ad