उत्तराखंड- सीएम धामी कुमाऊँ के खटीमा में किया करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास देखिये सीएम धामी के कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें

गुरु पूर्णिमा पर सूबे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेका तथा प्रदेश की सुख, समृद्धि एंव खुशहाली के लिए अरदास की।

इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी द्वारा प्रतीक चिन्ह व स्मृति चिन्ह देकर मुख्यमंत्री श्री धामी को सम्मानित किया गया।

वहीं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में सी.एस.डी. कैंटीन का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने ₹11425.43 लाख की कुल 43 विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं ₹794.76 लाख की 9 विकास योजनाओं का लोकार्पण किया।


मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि खटीमा में कैंटीन के खुलने से पूर्व सैनिकों एवं सभी सैनिकों को आसानी से क्षेत्र में ही सामान उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों में चहुँमुखी विकास किया जा रहा है। शीघ्र ही राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में ट्रेन भी दौड़ेगी।


उन्होंने बताया कि खटीमा में स्टेडियम हेतु ₹17 करोड़ एवं बाईपास निर्माण हेतु ₹46 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है और केंद्रीय विद्यालय हेतु 8 एकड़ भूमि भी स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि अस्पताल का उच्चीकरण करते हुए 100 बेड के स्थान पर 200 बेड का बनाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नागरिक चिकित्सालय खटीमा पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू एंव सीसीयू का शुभारंभ किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री धामी ने बग्घा चौवन व चाँदपुर के लिए 2 एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।


मुख्यमंत्री श्री धामी ने कार्यक्रम में कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पाँच आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सरकार नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर बहुत संजीदगी से कार्य कर रही है।उन्होंने कहा की ऑक्सीजन प्लांट के बनने से ऑक्सीजन की कोई कमी नही रहेगी तथा आईसीयू व सीसीयू के बनने से मरीजों का और भी बेहतर ढंग से इलाज हो सकेगा।

इस अवसर पर नानकमत्ता विधायक श्री प्रेम सिंह राणा भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर खटीमा स्थित 22 पुल झनकईया में लगने वाले गंगा स्नान मेले का शुभारंभ किया तथा शारदा के गंगा घाट पर गंगा आरती की।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि मेले हमारी कला एवं संस्कृति को संजो कर रखने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि बचपन से ही मेले का लगाव रहा है, जिस कारण मैं कक्षा चार से ही 22 पुल झनकईया मेले में शामिल होता रहा हूँ। यह मेरा सौभाग्य है कि गंगा स्नान पर्व यहाँ मना रहा हूँ।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री धामी ने बगूलिया दुर्गा मन्दिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि एंव खुशहाली की कामना की। उन्होंने वन शक्ति मन्दिर में भी पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर विधायक नानकमत्ता श्री प्रेम सिंह राणा ने भी मौजूद रहे।

Ad