उत्तराखंड- स्पा सेंटरो में पुरुष पुरुषों व महिला, महिलाओं का करेंगी मसाज, छापेमारी?

ख़बर शेयर करें


हल्द्वानी- प्रदेश में जहां एक ओर बीते कुछ महीनों में लगातार चापेमारिया देखने को मिली इन चापेमारियों अनैतिक कारोबार का भल्द्वाआई खुलासा देखने को मिला वहीं हल्द्वानी में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने स्पा सैंटरो में ताबड़तोड़ छापेमारी की, इस दौरान स्पा सेंटर में भगदड़ सी मच गई, छापे के दौरान नैनीताल रोड स्थित स्पा सेंटरो में काफी अनियमितताएं देखने को मिली। मौके पर ही राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के निर्देश पर दो स्पा सैंटरो में नगद चालान भी किया गया, लगातार स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य की शिकायत मिलने पर आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि अब नए नियम लेकर आ रही है। जिसमें पुरुष की मसाज पुरुष द्वारा और महिला की मसाज महिला द्वारा ही करानी होगी। क्योंकि अक्सर यह देखने को मिला है कि बाहर के अनैतिक कार्यों में लिप्त लोग उत्तराखंड आकर यहां के भोली भाली महिलाओं को गलत धंधे में इंवॉल्व कर रहे हैं।वही नैनीताल रोड स्थित स्पा सेंटर मैं जैसे ही महिला आयोग के अध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे तो वहां भगदड़ मच गई एक स्पा सेंटर में तो पीछे के रास्ते से लड़कियां भागती हुई देखी गई। जिसके बाद महिला आयोग की अध्यक्ष ने सख्त चेतावनी देते हुए स्पा सेंटर का चालान करवाया और भविष्य में अनैतिक कार्य होने पर सीधे कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए है।

Ad Ad