नैनीताल- आफत की बारिस के चलते बंद पढ़े ये दो रुट पुलिस ने छोटे वाहनों के लिए खोले, अब तक की अपडेट क्लिक करें
नैनीताल- जिले में आफत की बारिश ने आम जनजीवन को खासा नुकसान पहुंचाया है। नैनीताल शहर में विकट दृश्य देखने को मिले हैं। नैनीताल पुलिस लगातार मुस्तैदी से लोगों की सेवा में लगी हुई है। जो लोग फंसे हुए हैं, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। नैनीताल से आने-जाने वाले कई रास्तों को खोलने की जद्दोजहद चल रही है।नैनीताल पुलिस से मिली ताजा जानकारी के अनुसार जिले के कुछ अन्य मार्ग भी अब खोल दिए गए हैं। जिसमें नैनीताल हल्द्वानी वाया ज्योलिकोट मार्ग दोपहिया वाहनों के लिए खोल दिया गया है। बता दें कि सुबह नैनीताल पुलिस ने कुल तीन रास्तों के खुलने की जानकारी साझा की थी।
1- नैनीताल हल्द्वानी बाया ज्योलिकोट दोपहिया एवं छोटे वाहनों के लिए खोला गया है
2- कैची से भवाली तक मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोला गया है तथा उक्त स्थान से अभी तक कुल 150 वाहनों में लगभग 500 पर्यटकों एवं यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर निकाला गया है।
3- कैंची धाम के पास घर में दबे हुए दोनों बच्चों रिचा उम्र 21 वर्ष एवं अभिषेक उम्र 18 वर्ष दोनों के शव को पुलिस द्वारा निकाल लिया गया है तथा पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है।
4- बोहरा कोट रामगढ़ में 02 व्यक्ति 1- शंभू दत्त डालाकोटी उम्र- 70 साल, 2- बसंत डालाकोटी उम्र-59 वर्ष के शवों को पुलिस व एनडीआरएफ की टीम द्वारा मलवे से निकाल लिया है तथा पचायतनामा की कारवाही जा रही हैजनपद नैनीताल रूट अपडेट
जनपद नैनीताल के विभिन्न स्थानों में फंसे यात्री एवं पर्यटक निम्न स्थानों से अपने गंतव्य को जा सकते हैं
1- नैनीताल में फंसे एवं रुके हुए यात्री कालाढूंगी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
2- भवाली में फंसे हुये पर्यटक/यात्री भीमताल से होते हुए बाया हल्द्वानी से अपने गंतव्य को जा सकते हैं
3- गेठिया में फंसे हुए यात्री/ पर्यटक बाया भवाली होते हुए भीमताल से हल्द्वानी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
जनपद नैनीताल में वर्तमान समय पूर्णरूप से बाधित मार्ग।
2- रामनगर से गार्जिया-अल्मोड़ा मार्ग धनगढ़ी रामनगर नाले में पानी के उफान के कारण बंद है।
3- भवाली से अल्मोड़ा मार्ग खैरना के पास मलवा आने से बंद है।
4- हल्द्वानी से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग गौला पुल की एप्रेचिंग साइड का बडा हिस्सा गोला में बहने से अवरूद्ध है।
5- काठगोदाम से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग शेरनाला में पानी के तेज बहाव के कारण अवरूद्ध है।
6- भीमताल से पदमपुरी मार्ग विनायक के पास मलवा आने से अवरूद्ध है।
7- नैनीताल रूसी बाईपास के पास मलवा आने से रूसी बाईपास सुखाताल की और मार्ग बंद है।
8- खैरना से बेतालघाट मार्ग अवरूद्व है।
मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल।
प्रेस नोट
जनपद नैनीताल में आपदा राहत एवं बचाव कार्य के सम्बन्ध में सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक,कुमायूँ परिक्षेत्र द्वारा अपने हल्द्वानी स्थित कैम्प कार्यालय में आपदा कंट्रोल रुम का गठन किया गया है जिसके नोडल अधिकारी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री शान्तानु पराशर को नियुक्त किया गया है। उक्त कंट्रोल रुम में सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु निम्म नम्बर है ।
हैल्प लाईन नम्बर – 112, 9411110057, 05946283601
मीडिया सेल
डीआईजी कैम्प हल्द्वानी
आज दिनांक-20.10.21 की सुबह fs नैनीताल को सूचना प्राप्त हुई की जोखिया के पास भवाली नैनीताल रोड पर एक विशालकाय पेड़ गिरने की सूचना पर फायर रेस्क्यू टीम मय उपकरण घटना स्थल पर पहुँची तो देखा की एक विशालकाय पेड़ रोड के बीचों बीच गिरा हुआ था जिससे यातायात जिससे यातायात पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो गया था जिसे फायर सर्विस यूनिट द्वारा शीघ्र ही वुड कटरों की सहायता से उक्त विशालकाय पेड़ कड़ी मशक्कत काटकर तथा जेसीबी की सहायता से पेड़ को मोटर मार्ग से हटाया गया व अवरुद्ध मार्ग को पूर्ण रूप से सुचारू किया गया |
टीम का विवरण ,
1-lfm -,जवाहर सिंह,
2-dvr-भोपाल सिंह
3-fm-मनोज भट्ट, जसवीर सिंह
प्रेस नोट
प्राप्त सूचना के अनुसार कैची धाम,खैरना,काकडी घाट व गरमपानी में 10-12 किमी के बीच में लगभग 200 लोगों के फंसे होने की सूचना है जिस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल डां नीलेश आनन्द भरणे के निर्देशन में जनपद नैनीताल व अल्मोडा पुलिस / राहत बचाव दल द्वारा संयुक्त रुप से जे0सी0 बी0 लगाकर अवरुध मार्ग को सुचारु रुप से संचालित करने के कार्य के साथ -साथ फंसे हुए लोगों तक खाद्य सामाग्री भी भिजवाने का कार्य किया जा रहा है ।