नैनीताल- इस महीने होगा तैयार रानीबाग का ये महत्वपूर्ण टू लेन पुल, इस महीने होगा का उदघाटन

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- एक ओर पर्यटन सीजन तो वहीं ग्रीष्म कालीन अवकाश में मैदानी क्षेत्रों में रहने वाले प्रवासियों केअपने घर पहाड़ी इलाकों को जाते समय अगर सबसे ज्यादा परेशानी कही देखने को मिली तो वह रानी बाग स्थित पुल पर बनी रही, क्योंकि लंबे समय से यहां पर निर्माणाधीन पुल तैयार नहीं हो पाया है। जिसके चलते विधायक राम सिंह कैड़ा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ रानीबाग में निर्माणाधीन टू लेन पुल का जहां निरीक्षण किया तो उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार से पुल का निर्माण जुलाई तक हर हाल में पूर्ण करने को कहा।कैड़ा ने बताया कि केंद्र सरकार से 7.17 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कराने के बाद टू लेन पुल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जुलाई में पुल का निर्माण पूरा होने पर अगस्त में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से पुल का उद्घाटन कराया जाएगा। इस दौरान लोनिवि ईई मदन मोहन सिंह पुंडीर, जिला पंचायत सदस्य प्रेमबल्लभ बृजवासी, प्रधान डीके शर्मा, मनोज चनौतिया, पंकज मेहरा, हेम चंद्र आदि मौजूद रहे।