उत्तराखंड- तीसरी हेलीकॉप्टर समिट-2021 का आयोजन “भारत का विकास सभी राज्यों के सहयोग से मुमकिन है।” केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड सरकार और नागर विमानन मंत्रालय द्वारा तीसरी हेलीकॉप्टर समिट-2021 का आयोजन किया गया। इसकी थीम India@75 भारतीय हेलीकॉप्टर उद्योग के विकास में तेजी लाना और वायु सम्पर्क बढ़ाना था। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत का विकास सभी राज्यों के सहयोग से मुमकिन है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा उत्तराखण्ड सरकार हमेशा विकास में अपना योगदान देने हेतु तत्पर रहती है।

उन्होंने कहा केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन एवं राज्य में युवा नेतृत्व से उत्तराखण्ड का विकास तेजी से हो रहा है। श्री सिंधिया ने कहा कि आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मैंने संयुक्त रूप से उत्तराखण्ड के विभिन्न जगहों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की है, इससे निश्चित रूप से जनता को लाभ मिलेगा। नगर विमानन मंत्रालय में हेलीकॉप्टर एक्सीलेटर सैल की स्थापना भी की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में नई हेली सेवाओं का शुभारंभ होने पर केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की सोच है कि देश का सामान्य नागरिक भी हवाई सेवा का लाभ उठाए।

Ad Ad