पिथौरागढ़-बेरीनाग कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम व लिंगानुपात पर हुआ गोष्ठी का आयोजन, सामाजिक धारणाओं के कारण लिंगानुपात बदलाव होता है -डांo मनीषा

ख़बर शेयर करें

बेरीनाग ।

राजकीय महाविद्यालय में पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम और लिंगानुपात पर गोष्ठी का आयोजन किया गया ।इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र की डांo मनीषा सामन्त ने कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम और लिंगानुपात पर विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने कहा कि सामाजिक धारणाओं के कारण समाज में लिंगानुपात और भ्रूण हत्या का कारण है । उन्होंने कहा कि बेटे के चाहत भी समाज में भ्रूण हत्या होती है ।जिससे देश में लिंगानुपात का सन्तुलन बिगड़ रहा है । ह्युमन के मामले बड रहे हैं ।उन्होंने कहा की भारत सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए कड़े कानून बनाये हैं ।उन्होंने कहा कि गर्भावस्था में महिलाओं को होने वाली कमजोरी , पौष्टिक खान पान , विटामिन का सेवन करने से कमजोरी कम हो सकती है । प्राचार्य डॉ 0सी डी सूंठा ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या और लिंगानुपात पर शिक्षा से ही जागरूकता आ सकती है ।उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज में चल रही बेटियों के बारे धारणाओं को बदला जा सकता है । इस मौके पर


डाॅ 0 जे एन पंत, डाॅ 0 कामद,डाॅ0 धीरज खाती, डाॅ 0 एम एस कुटियाल, डाॅ 0 दीपावली पंत, डाॅ0 गीता रावत, डाॅ0 लता सनवाल, डाॅ 0 ममता जोशी, डाॅ 0 बीना लोहिया आदि मौजूद थे ।संचालन डाॅ0 लीलाधर मिश्रा ने किया ।

Ad Ad