बागेश्वर-सुन्दरढुंगा ग्लेशियर से लापता गाईड के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं उज्जवल भविष्य प्रदान करने के लिए आज भेजा गया एसओएस भीमताल ।

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिलाधिकारी विनीत कुमार के प्रयास से माह अक्टूबर, 2021 में मौसम खराब होने से सुन्दरढुंगा ग्लेशियर से लापता गाईड के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं उज्जवल भविष्य प्रदान करने के लिए आज एसओएस भीमताल भेजा गया। उल्लेखनीय है कि माह अक्टूबर में अत्यधिक वर्षा के दौरान सुन्दरढुंगा ग्लेशियर में यह घटना घटित हुई थी, जिसके पश्चात लापता गाईड के बच्चों के सामने बेहतर शिक्षा प्राप्त करने एवं पालन-पोषण के संबंध में संकट उत्पन्न हो गया था। इस प्रकरण पर जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिकता से कार्यवाही करते हुए समाज कल्याण विभाग के माध्यम से बच्चों को एसओएस भीमताल हेतु समस्त औपचारिकतायें पूर्ण कराते हुए भेजा गया। एसओएस भीमताल में इन बच्चों को न केवल मुफ्त गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान की जायेगी बल्कि इनका मुफ्त रहना, खाना-पीना आदि सभी सुविधायें भी सुनिश्चित की जायेगी, जिससे इनका चौमुखी विकास संभव हो सकेगा।इस अवसर पर विधायक कपकोट बलवंत सिंह भौर्याल द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों को लगन एवं मेहनत के साथ शिक्षा अर्जित कर एक सफल नागरिक बनने को कहा। उन्होंने प्रकरण पर जिला प्रशासन की गंभीरता एवं त्वरितता के लिए जिलाधिकारी का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा उनके व उनकी टीम द्वारा इस विभिषिका को जिस प्रकार संभाल कर इस पर त्वरित निदान करने का प्रयास किया है वह काबिले तारीफ है। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा समाज कल्याण विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि वे यह सुनिश्चित करें कि बच्चों को सुविधाजनक रूप में एसओएस भीमताल पहुचायें तथा वहां समस्त औपचारिकतायें पूर्ण करते हुए इनका प्रवेश सुनिश्चित करें। इसके लिए बच्चों के साथ समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को भेजा गया है। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख कपकोट गोविन्द सिंह दानू, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।

Ad Ad