भूकंप, आज 12 बजे दोपहर ये कैसा भूकंप आने वाला है? जानिए
महत्वपूर्ण- उत्तराखंड राज्य की भूकंप के प्रति संवेदनशीलता को ध्यान में ऱखते हुए उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT Roorkee) के सौजन्य से उत्तराखंड भूकंप अलर्ट ऐप को विकसित किया गया है।
उपरोक्त ऐप के परीक्षण तथा मॉक अभ्यास दिनांक 1अक्टूबर 2021 को 12pm पर किया जाना प्रस्तावित है।
जिसके अंतर्गत देहरादून एवं हल्द्वानी में लगाए गए 200 सेंसर के माध्यम से भूकंप अलर्ट जारी किया जाएगा। अवगत कराया जाना है कि यह एक मॉक अभ्यास है एवं जिन लोगों के फ़ोन पर उत्तराखंड भूकंप अलर्ट ऐप (Uttarakhand Bhookamp Alert App) डाउनलोड की गई है यह अलर्ट उनके फोन पर भूकंप की चेतावनी प्रसारित करेगा। उत्तराखंड भूकंप अलर्ट ऐप का यह मॉक अभ्यास जन -जागरूकता हेतु एक प्रयास है अतः अलर्ट जारी होने पर विचलित न हों एवं संयम बनाये रखें।
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण