उत्तराखंड-हाथियों के झुंड ने युवक को पटककर मारा अपने दोस्तों के साथ पिकनिक में गया था युवक
देहरादून-जंगली जानवरों के हमले की इंसान पर हमले की खबरें अक्सर आते रहती है। मनुष्य व जंगली जीव के बीच संघर्ष होता आया है। अब एक युवक को हाथियों ने जान से मार डाला
बताया जा रहा है कि तीन युवक क्लमेनटाउन से पिकनिक मनाने के लिए मालदेवता स्थित सरोली गए थे। जहां हाथियों ने हमला कर दिया। एक युवक को हाथी ने जमीन पर पटक दिया। कुछ देर बाद युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हेमराज शर्मा ने बताया कि मृतक साबाज निवासी ओगलभट्टा क्लेमेनटाउन अपने साथियों के साथ घूमने गया था। अचानक जंगल में करीब छह हाथियों का झुंड उनकी ओर आया। हाथियों को देख वह भागने लगे। तभी दो दोस्त एक ओर भागे जबकि शाबाज दूसरी तरफ भागा और झाडिय़ों में छिप गया। हाथियों को शाबाज के झाडिय़ों में छिपने की खबर लग गई। एक हाथी ने उसे निकाला और जमीन पर पटक दिया। सूचना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। रेंजर पवन नेगी ने बताया कि शाबाज की मौत हो चुकी है। बेटे की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया।