कुमाऊं की काशी शिव धाम बागनाथ में चतुर्दशी पर उमड़े दर्जनों गांव के होलियार,होली के गीतों से गुंजायमान रहा परिसर देखिए विडियो भी
उत्तराखंड में कुमाऊं की काशी के नाम से सुमार भगवान शिव की बागनाथ नगरी बागेश्वर में होली की धूम मची है आज चतुर्दशी के अवसर पर भी होली की रौनक देखते है बनती है आज के दिन नगर की परिधि के दर्जनों गांव जिसमे पंत क्वैराली, आरे,मनकोट समेत कत्यूर घाटी के दर्जनों गांवों की होली भगवान शंकर के साथ होली खेलने को बागनाथ मंदिर पहुंचती है।
और भगवान शंकर से होली गायन के माध्यम से आग्रह किया जाता है की हे शंभू सभी देवता तो होली खेलते है आप क्यों नही होली खेल रहे हैं आओ हमारे साथ होली खेलों इस तरह सभी गावों के हजारों की संख्या में ग्रामीण जनता बागनाथ मंदिर पहुंचती है और होलियार जमकर ढोल की थाप में होली गायन भी करते है।
और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामना देते है।वहीं पुजारी पंडित हेम जोशी ने बताया कि ये परंपरा वर्षों से चली आ रही है और आज के दिन हजारों की तादाद में लोग बाबा के दरबार में पहुंचते हैं।वहीं नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल भी होली गायन में मौजूद रहे उन्होंने बताया कि पालिका द्वारा आज के दिन के लिए तमाम व्यवस्थाएं की थी ।इस दौरान पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने कैत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं भी दी।