उत्तराखंड-सूर्य नमस्कार के अभ्यास से मन और आत्मा सबल होते हैं। योग का मकसद आत्मज्ञान की प्राप्ति तथा सभी प्रकार की शारीरिक परेशानियों को दूर करना है-सीएम धामी

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड-योग आज के युग मे हर मानव प्राणी के लिए महत्वपूर्ण होते जा रहा है बीते कुछ वर्षों में योग ने समाज मे बडा मुकाम भी हासिल किया है भारत के प्रधानमंत्री हो या प्रदेश के मुख्यमंन्त्री योग साधना को बढ़ा महत्व भी देते हैं ।वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवयोग सेवा समिति, CCRYN आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में ‘सूर्य नमस्कार देवभूमि परंपरा का अद्भुत उपहार’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि शास्त्रों के अनुसार सूर्य देव की उपासना करने से शरीर निरोगी रहता है और घर में सुख-शांति का वास बना रहता है। सूर्य नमस्कार के अभ्यास से मन और आत्मा सबल होते हैं। योग का मकसद आत्मज्ञान की प्राप्ति तथा सभी प्रकार की शारीरिक परेशानियों को दूर करना है।