कपकोट में पूर्व सैनिकों, शहीदों के आश्रितो के प्रशिक्षण एवं आजिविका संवर्द्धन हेतु बहुउद्देशीय प्रशिक्षण केन्द्र आवासीय हास्टल की कवायद शुरु
भारतीय सेना में विकास खण्ड-कपकोट मे महान शूरबीरो ने भी भारत देश की रक्षा का स्वणिम अध्याय अपने शैर्य , पराक्रम और वलिदान से लिखा है ।
ब्लॉक प्रमुख गोबिन्द सिंह दानू द्वारा . निर्वतमान मुख्यमन्त्री श्री पुष्कर सिह घामी को दिये गये ज्ञापन ( पूर्व सैनिक / शहीदो के आश्रितो के प्रशिक्षण एवं आजीविका सर्वद्दन हेतु विकास केंद्र बहुउद्देशीय प्रशिक्षण केंन्द्र ) मय आवासीय हास्टिल ) पर आवश्यकीय कार्य हेतु जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बागेश्वर कैप्टन ( नेवी )/ कर्नल श्री रंजीत सेठ ने ब्लाक प्रमुख उनके कार्यालय में जाकर भेंट कर विस्तार से चर्चा व वार्ता की प्रमुख ने कहा कि पूर्व सैनिको / शहीदो के आश्रितो को आत्म निर्भर बनाने पलायन रोकने , स्वरोजगार देने की लिए प्रशिक्षण केन्द्र मे लोकल – वोकल को प्राथमिकता देने के लिए अलग – अलग कोर्स विभिन्न विभागो से फैक्लटी मंगवाकर दिया जाय या स्वीकृत अलग अलग टैरड :-
जैसे ( । )
औषधीय पौधो का प्रसंस्कण एवं प्रशिक्षण केन्द्र में कृषिकरण , नर्सरी स्थापना और उत्पादन तैयार करने के साथ ही . विपणन का प्रशिक्षण ।
(२) पर्वतारोहण से जुडे एडवेन्चर स्पोर्ट्स ओलोम्पिक मे शामिल होने के बाद (निम ) उत्तरकाशी की तर्ज में प्रशिक्षण जिससे स्वरोजगार वढे ।
( 3 ) यहॉ नदिया भी है , पर्वत भी तो कायाकिंग , रिवर राफ्टिंग , पर्वतारोहण , ट्रैकिंग , हाईकिंग , पैराग्लाइडिंग , बंजी जंपिग , साइक्लिंग , जैसे साहसिक पर्यटन से जुड़े टैरड ।
(4) मौन पालन – मशरूम पालन प्राशिक्षण , फलो , सेव ,बादाम , किवि केसर . सब्जी , मसालो और
सुगन्धित पौध लेमन ग्रास , सिटोरना तुलसी , पामारोज , रोजमेरी, का उत्पादन व प्रसंस्करण सहित तेल निकालना ।
(5) पशुपालन को बढावा देने के लिए वैज्ञानिक विधि से ज्ञान व . कौशल वढाकर बद्रीगाय व आस्ट्रेलियन भेड जैसे वढाने से पशुपालको की आय बढेगी ।
(6) ठंडे पानी की मछली ” ट्राउट ” उत्पादन व विपणन . का प्रशिक्षण ।
(7) हर्बल जडी – बूटी संबन्धी होली के रंग तैयारी का प्रशिक्षण ।
(8 ) बालिकाओ , महिलाओ को दन – कालीन , टेलरिग क्योकि यहां ऊन का उत्पादन भी होता है । इसके अतिरिक्त मैकेनिक , फिटर , इलैक्टैशियन आदि टैरडो का भी प्रशिक्षण दिया जाय ।
प्रमुख से मिलने वालो में पूर्व कैप्टन रमेश तिवाडी , सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी , पूर्व सुबेदार महेश काण्डपाल व ब्लॉक प्रतिनिधि कैलाश पन्त आदि थे।