उत्तराखंड-यहां पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में निवासरत पुलिस पेंशनरों के साथ की गई गोष्ठी
बीते रोज पुलिस अधीक्षक बागेश्वर अमित श्रीवास्तव, की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय में जनपद बागेश्वर में निवासरत पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में आये हुए पुलिस पेंशनरों द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को अपना परिचय देते हुए समस्याओं एवं सुझाओं आदि के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गोष्ठी में उपस्थित पेंशनरों के साथ वार्ता की गई व उनकी कुशल क्षेम पूछी गई और पेंशनरों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा गोष्ठी में पेंशनरों द्वारा दिये गये सुझावों पर अमल करते हुए उनमें कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया। साथ ही महोदय द्वारा पुलिस पेशनरों की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं, पुलिस कैंटीन सुविधा आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा कहा की पुलिस पेंशनर्स कभी भी किसी भी प्रकार की सहायता व सहयोग हेतु निःसंकोच जनपद पुलिस को सूचना दें पुलिस द्वारा उनकी हरसम्भव सहायता की जाएगी। गोष्ठी में आये हुए पुलिस पेंशनरों को जनपद पुलिस के हैल्प नम्बरों, सर्किल ऑफिसर व थाना प्रभारियों आदि के सम्पर्क नम्बर दिये गये।
गोष्ठी में निरीक्षक श्री जगदीश सिंह ढकरियाल वाचक पुलिस कार्यालय, निरीक्षक श्री टी0आर0 बगरेठा प्रभारी डी0सी0आर0बी0, निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह रावत प्रभारी साईबर सैल, एस0आई0एम0 श्री मोहन चन्द्र जोशी, आंकिक पुलिस कार्यालय, ए0एस0आई0एम0 श्री सुहैल अनवर शम्सी प्रभारी प्रधान लिपिक एवं श्री तारा दत्त पाण्डेय, अध्यक्ष पुलिस पेंशनर्स एसोसिएशन व अन्य पेंशनर्स उपस्थित रहे।