उत्तराखंड-यहां गड्ढे में फंसी गाय के लिए देवदूत बनकर सामने आई फायर व थाना पुलिस की संयुक्त टीम,रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जनपद में फायर स्टेशन गरुड़ व थाना बैजनाथ की टीम ने देवदूत बन गड्ढे में फसी गाय का सफल रेस्क्यू कर मिशाल कायम की

दिनांक 21-11- 2021की प्रातः02:00am बजे पर थाना बैजनाथ/फायर स्टेशन गरुड़ को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम सभा भकुनखोला में एक गाय पिट के गड्ढे में फंस गई है, जो बाहर नहीं निकल पा रही है।
इस सूचना पर फायर स्टेशन गरुड़/थाना पुलिस टीम शीघ्र ही घटनास्थल के लिए रवाना हुई। फायर टीम द्वारा आवश्यक उपकरणों सहित घटनास्थल पर पहुंचकर थाना पुलिस टीम के साथ त्वरित रेस्क्यू कार्य करते हुए कुछ ही समय में गाय को पिट के गड्ढे से सकुशल बाहर निकाला गया।

फायर टीम का विवरण:-
1- LFM श्री डूंगर सिंह, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गरुड़।
2- चालक जीवन चंद्र कांडपाल।
3- FM कैलाश सिंह, नवीन सिंह, बिपिन कुमार।

थाना पुलिस टीम:-
1- आरक्षी नीरज वाणी।
2- आरक्षी प्रदीप रौतेला।

Ad Ad