उत्तराखंड :बागेश्वर जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा जनपद अन्तर्गत बर्फवारी व शीतलहर की सम्भावना के दृष्टिगत विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली तैयारियों के संबंध में ली समीक्षा बैठक
बागेश्वर जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा जनपद अन्तर्गत बर्फवारी व शीतलहर की सम्भावना के दृष्टिगत विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सड़क मार्गो से जुडे सभी अधिकारियों को बर्फवारी से अवरूद्ध होने वाले मोटर मागोर्ं को तत्काल सुचारू करने के निर्देश दियें, इसके लिए उन्होंने तैनात की जाने वाली जेसीबी एवं जेसीबी चालकों के फोन नम्बर, उनके तैनाती स्थल इत्यादि के संबंध में जानकारी ली। बर्फबारी से अवरूद्ध होने वाले सडक मार्गो के संबंध में संबंधित विभागों द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जनपद के संवेदनशील सड़क मार्गो जैसे रीखाडी, वाछम, धरमघर, गोगिना, सूपी, कौसानी, गिरेछीना, डौबा तथा पालडीछीना इत्यादि क्षेत्रों हेतु जेसीबी को तैनात करने के संबंध में रूटचार्ट बना दिया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने लोनिवि सहित अन्य सडक मार्ग से जुडे विभागो को निर्देश करते हुए कहा कि उक्त के संबंध में बनाये गये रूटचार्ट जिसमें जेसीबी की तैनाती स्थल, जेसीबी चालकों के फोन नंबर इत्यादि का स्पष्ट उल्लेख हो कि एक प्रति समस्त तहसीलों में उपलब्ध कराते हुए जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय को भी इसकी सूचना उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि बर्फवारी के दौरान अवरूद्ध होने वाले मागोर्ं को जल्द से जल्द यातायात हेतु सूचारू करने हेतु सभी संबंधित विभाग अपनी-अपनी तैयारियॉ पूर्ण कर ले ताकि बर्फबारी के दौरान अवरूद्ध होने वाले मागोर्ं को तत्काल खोलकर यातायात हेतु सूचारू किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि बर्फबारी के दौरान अवरूद्ध होने वाले मोटरमार्गों एवं यातायात हेतु सूचारू किए गये मोटर मार्ग की अद्यतन सूचना संबंधित तहसीलों समेत नियमित रूप से जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाय। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं अधि0अधि0 नगर पालिका, नगर पंचायत को निर्देश दियें कि जनपद के चिन्हित स्थानो में नियमित रूप से अलाव जलाने के निर्देश दियें, इसके लिए जो भी लकडी की व्यवस्थायें की जानी है,वह जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाय, इसके साथ ही उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दियें कि अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर इसकी मॉनिटरिंग करना भी सुनिश्चित करें। उन्होने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दियें कि शीत लहर के लिए गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल/राहत सामाग्री वितरण हेतु जो भी धनराशि निर्गत की जाती है वह धनराशि तत्काल सभी तहसीलों को निर्गत करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि बर्फबारी के दौरान विद्युत लाईनों के क्षतिग्रस्त होने पर उनके संबंध में की जाने वाली वैकल्पिक व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक कार्यवाही के साथ ही उरेडा विभाग से समन्वय कर सौर उपकरणों का अधिक से अधिक उपयोग करते हुए जनपद में विद्युत व्यवस्था को नियमित रूप से सूचारू करने का प्रयास किया जाय।
जिलाधिकारी ने बर्फबारी के –दृष्टिगत चिकित्सा एवं पशुपाल विभाग द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग यह सुनिश्चित करें कि जनपद के समस्त चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में मूलभूत एवं महत्वपूर्ण दवाईयॉ व पशुचारा उपलब्ध रहें, इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।
जिलाधिकारी ने खाद्य आपूर्ति विभाग निर्देश दिये है कि संवेदनशील क्षेत्रों के किराना दुकानदारों से समन्वयय करते हुए वहॉ आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त स्टाक बनाये रखें। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बर्फबारी के –दृष्टिगत संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न एवं आवश्यक वस्तु उपलब्ध रहे। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्य शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनपद के बर्फबारी के –दृष्टिगत संवेदनशील क्षेत्रों में संचालित हो रहे स्कूलों का चिन्हीकरण करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने दूरसंचार विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के दुर्गम एवं संवेदनशील क्षेत्र में बर्फबारी के दौरान संचार व्यवस्थायें दूरूस्थ रहे इसके लिए यह आवश्यक है कि इन दूरस्थ क्षेत्रों में स्थापित टावरों में पर्याप्त मात्रा में डीजल उपलब्ध रहे एवं इनके सफल संचालन हेतु वहॉ पर्याप्त मात्रा में कर्मचारी तैनात हो। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके फील्ड स्टाफ अपने-अपने क्षेत्रों में बने रहे। जिसके माध्यम से विभाग नियमित रूप से संबंधित क्षेत्र की अद्यतन रिपोर्ट जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय को उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि जनपद में संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हीकरण करते हुए सभी विभाग परस्पर संमन्वय एवं एकजुट रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें जिससे त्वरित बचाव एवं राहत कार्यो का संपादन किया जा सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, कपकोट पारितोष वर्मा, गरूड़ राजकुमार पांडे, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरीश पोखरिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी, अधि0अभि0 लोनिवि राजकुमार सिंह, जल संस्थान डीएस देवडी, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, अपर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कमल पंत, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद थे।