उत्तराखंड-बागेश्वर गिरेछिना सोमेश्वर मोटर मार्ग जरजर हालत में दुर्घटना को दे रहा है दावत

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जनपद मुख्यालय को सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग बागेश्वर गिरेछिना सोमेश्वर मोटर मार्ग जगह जगह जरजर अवस्था मे देखा जा सकता है इस मोटरमार्ग में बागेश्वर से करीब 8 किलोमीटर तो सड़क यात्रा करने लायक है उसके बाद धारी गाँव के आस पास से सड़क जी का जंजाल बनी है सड़क में इतने गड्ढे रोड़े हैं कि कभी भी दुर्घटना को दावत दे रहे हैं ।सड़क का ऐसा ही हाल गिरेछिना तक है ।उसके बाद सोमेश्वर अल्मोड़ा क्षेत्र में भी स्थिति जस की तस बनी है गिरेछिना से सोमेश्वर की ओर भूल गाँव तक सड़क बेहद जरजर स्थिति में है ।आपको बता दें कि ये सड़क सोमेश्वर विधायक व बागेश्वर जिला प्रभारी मंत्री रेखा आर्या के क्षेत्र में आती है लेकिन लंबे समय से सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई है जरूरत है इस सड़क में जल्द से जल्द कारवाही कर सुरक्षित यात्रा लायक बनाने की क्योंकि इस रोड से सोमेश्वर व बागेश्वर की दूरी तो कम होती ही है जनता के समय की भी बचत होती है।

भूलगांव सोमेश्वर के पास
Ad