उत्तराखंड-बागेश्वर आप(aap) का भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन,बागेश्वर विधायक से पूछा 5 सालों 5 काम गिनाएं

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड की राजनीति में भाजपा कांग्रेस के अतिरिक्त भी आम आदमी पार्टी प्रदेश के तीसरे विकल्प के रूप में साबित करने के लिए लगातार एक्टिव मोड में नजर आ रही है ।और चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे है आप की राजनीति में सक्रियता बढती जा रही है।

विधानसभा बागेश्वर में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा संगठन मंत्री एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुंदर धौनी के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय (नियर बाय पास रोड मंडलशेरा) के सामने प्रदर्शन कर बागेश्वर विधानसभा के विधायक से 5 सालों में अपने विधानसभा बागेश्वर क्षेत्र में किए गए मात्र 5 काम गिनाने को लेकर प्रदर्शन किया गया! इस मौके पर विधानसभा बागेश्वर से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी व प्रदेश उपाध्यक्ष इलेक्शन कैंपेन कमेटी एडवोकेट बसंत कुमार ने कहा कि आज प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था के हालात खस्ता व लचर है! अस्पताल केवल और केवल रेफर सेंटर बन चुके हैं, सड़कों की हालत जर्जर है ,रोजगार शून्य हो गया है, साथ ही उन्होंने कहा भागरेश हटाओ उत्तराखंड बचाओ, आने वाले 2022 के चुनाव में आप की सरकार बनाने के लिए उत्तराखंड की जनता से कहा आप की सरकार बनते ही युवाओं को रोजगार मिलेगा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा

प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली मुक्त मिलेगी किसानों को बिजली मुफ़्त मिलेगी 24 घंटे बिजली मिलेगी 15 लाख तक का इलाज आप की सरकार आने पर तुरंत किया जाएगा इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष गुमान सिंह मेहता, महेंद्र सिह रौतेला, पूरन सिह रौतेला, अक्षय कुमार ,महेश नगरकोटी, भीम कुमार जिला सोशल मीडिया प्रभारी, उमाशंकर ,नवल किशोर भट्ट, बसंत लाल टम्टा, ललित जोशी, कमल टम्टा ,राजू नेगी, आशा ,निशा पुष्पा, दीपा कांडपाल ,सरिता खुल्बे, कमल खगड़िया राजेंद्र प्रसाद खीमा नंद खुल्बे सूरज कोहली बालाराम ,गणेश नंदन कोहली ,हिमांशु पांडे, पंकज पांडे ,गणेश रावत उपाध्याय ,संजय ,नीरज रावत ,शंकर रावत, विवेक कुमार, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे!

                                                        
Ad Ad