उत्तराखंड:यहां पूरे ढाई वर्ष के बाद हुई विकास खण्ड की बीडीसी बैठक, छाई रही ये समस्यायें

ख़बर शेयर करें

कोरोना काल के बाद लगभग ढाई साल के पश्चात शुक्रवार को बागेश्वर विकास खण्ड की बीडीसी बैठक आयोजित हुई। बैठक में कृषि, उद्यान, पशुपालन, जल निगम, जल संस्थान, विद्युत, शिक्षा, बाल विकास, पर्यटन, सिंचाई, ग्राम्य विकास सहित सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारियॉ दी गयी। बैठक में पेजयल, विद्युत, शिक्षा, स्वास्थ्य की समस्यायें मुख्य रूप से छायी रही। खण्ड विकास अधिकारी ने सदन के सभी सदस्यों से समस्यायें लिखित रूप में देने का अनुरोध किया।


जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेजयल समस्याओं को उजागर करते हुये जल जीवन मिशन कार्यों में तेजी लाने की मॉग रखी ताकि पेयजल समस्याओं से निदान पाया जा सके। जिस पर अधि0अभि0 पेयजल निगम व जल संस्थान ने बताया कि जल जीवन मिशन के प्रथम चरण का कार्य लगभग पूर्ण होने को हो, द्वितीय चरण के कार्यों के आंगणन जिला समिति द्वारा पास कर दिये गये है, कार्यों के टेंडर कर कार्य प्रारम्भ किये जा रहे है। प्रधान पालनीबगड ने कहा कि सड़क के बनने के कारण पेयजल लार्इन ध्वस्त हो गयी है जिससे ग्राम पंचायत में पेयजल की बड़ी समस्या हो रही है तथा क्षेत्रवासियों को 3-4 किमी से पानी लाना पड़ रहा है साथ ही ग्राम प्रधान पालनीबगड ने ग्राम सभा में पुस्तकालय खोलने की मॉग भी रखी। प्रधान जोशी पालड़ी ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जल संयोजन देने की मॉग के साथ ही कार्यों में गति लाने का अनुरोध किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य आनन्द तिवारी ने क्षेत्र में सड़े-गले पोल बदलने बालीघाट से धरमघर तक विद्युत की तारें झूलने की शिकायत करते हुए आये दिन तारों में पेड़ की शाखायें टकराने से विद्युत आपूर्ति बाधित होने की शिकायत करे हुए सड़े-गले पोल बदलने, झूलते विद्युत तार कसने व पेड़ों की लॉपिंग कराने की मॉग की। इसी प्रकार उन्होंने सानीउडियार, भद्रकाली में भी तार झूलने व लॉपिंग कराने, क्षेत्र पंचायत सदस्य चौंगावछीना ने भी क्षेत्र में विद्युत तार झूलने, लॉपिंग कराने, काण्डा कमस्यार क्षेत्र में भी सड़े गले पोल बदलने, तारें कसने तथा लॉपिंग कराने की मॉग रखी जिस पर अधि0अभि0 विद्युत ने कहा कि लॉपिंग कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। शीघ्र ही सभी क्षेत्रों में लॉपिंग कार्य किया जायेगा, साथ ही कुछ क्षेत्रों की सड़े गले विद्युत पोल बदलने की प्रक्रिया में है, अन्य क्षेत्रों में भी सर्वे कर पोल बदलने की मॉग भेजी जायेगी। प्रधान भतौड़ा ने बताया कि ग्राम के एक गरीब व्यक्ति का खच्चर गत वर्ष क्रेन्ट लगने से मर गया था उसे अभी तक भुगतान न होने की शिकायत करते हुऐ शीघ्र भुगतान दिलाये जाने की मॉग की। प्रधान चौंगावछीना ने देवलधार विद्यालय जो 1935 में बना हुआ है के जीर्णशीर्ण भवन की मरम्मत करने के साथ ही 36 बच्चों पर 01 ही शिक्षक तैनात है की जानकारी देते हुए शिक्षक की तैनाती कराने की मॉग की, वहीं प्रधान महेश चन्द्र ने विद्यालय में शिक्षक के शराब पीकर आने की शिकायत की जिस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने शीघ्र जॉच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। प्राथमिक विद्यालय भेंटा में विगत वर्षों से 01 शिक्षक अन्यत्र सम्बद्ध होने की शिकायत पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने शीघ्र उस शिक्षक की सम्बद्धता समाप्त करते हुऐ तैनाती का आश्वासन दिया। प्रधान धपोलासेरा ने प्राथमिक विद्यालय में 31 बच्चों पर 01 ही शिक्षक होने तथा प्रधान पालड़ीछीना ने सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था चौपट होने की शिकायत करते हुए क्षेत्रवासियों को मजबूरन बच्चों को प्रार्इवेट विद्यालयों में भेजना पड़ रहा है, उन्होंने सुधार की मॉग की। प्रधान पाना ने प्राथमिक विद्यालय पाना में 03 साल से एसएमसी की बैठक न कराने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मिड डे मिल भोजन की गुणवत्ता पर भी सवाल उठायें। ग्राम प्रधान भैरूचौबट्टा ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय तल्ला भेटा की जीर्णशीर्ण हालात बताते हुऐ जीर्णोद्धार की मॉग रखी। बैठक में कृषि, उद्यान, पशुपालन, उद्योग, सड़क, स्वास्थ्य, पर्यटन सहित अन्य विभाग की भी समीक्षा की गयी, व समस्यायें सुनी गयी। ब्लाक प्रमुख पुष्पा देवी, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह व प्रभारी जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल ने बीडीसी बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठायी गयी समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए यथासमय निदान करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख बागेश्वर पुष्पा देवी, कनिष्ठ प्रमुख चॉदनी टम्टा, क्षेत्र पंचायत सदस्य पाना कुन्दन सिंह, चौगांवछीना ललित जोशी, जेठार्इ पवन कुमार, कूलारंगचौड़ा, कैलाश चन्द्र, गडेरा मनोज जोशी, झडकोट राजेन्द्र सिंह, पन्द्रहपाली रमेश सिंह, पगना अर्जुन सिंह, कान्डेकन्याल दीप चन्द्र काण्डपाल, भण्डारीगॉव सुनील रावत, बमराड़ी उमा रावत, रिखाड़ी कल्पना चन्दोला, सिमकूना सतीश कुमार, जौलकाण्डे जीवन चन्द्र, सिरौली आनन्द बल्लभ, ग्राम प्रधान भनारतोली पुष्पा जोशी, पढार्इ कमला देवी, गैराड़ रेखा देवी, बनीगॉव सूरज कुमार, नॉगॉव बीना कालाकोटी, बंगचूडी भूपेश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनीता टम्टा, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, महाप्रबन्धक उद्योग जीपी दुर्गापाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरीश पोखरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, अधि0अभि0 विद्युत विवेक काण्डपाल पीएमजीएसवार्इ जेसी तिवारी सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Ad Ad