उत्तराखंड(big news)वर्ष 2017 से 22 तक आयुर्वेद विश्वविद्यालय में अवैध नियुक्तियों, जांच को कमेटी गठित
आयुर्वेद विश्वविद्यालय में अवैध नियुक्तियों, वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार की जांच को कमेटी गठित
जांच समिति रिपोर्ट15 दिन के भीतर उपलब्ध कराएगी
देहरादून। उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, हर्रावाला, देहरादून में वर्ष 2017 से 2022 तक की गयी अवैध नियुक्तियों एवं वित्तीय अनियमितताओं / भ्रष्टाचार आदि की उच्च स्तरीय जॉच कराये जाने के लिए शासन स्तर पर कमेटी गठित की गई है। यह आदेश अपर सचिव राजेन्द्र सिंह ने जारी किए।
1 श्री एस० एस० वल्दिया,अपर सचिव, कार्मिक विभाग, उत्तराखण्ड शासन।
2 श्रीमती अमिता जोशी,अपर सचिव, वित्त विभाग, उत्तराखण्ड शासन।
3 श्री कृष्ण सिंह नपलच्याल,संयुक्त निदेशक, आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवायें।
4 श्री रजत मेहरा,ऑडिट अधिकारी, ऑडिट प्रकोष्ठ, उत्तराखण्ड सचिवालय सहित उनके द्वारा नामित विभागीय ऑडिटर।
उक्त जॉच समिति से यह अपेक्षा की जाती है कि कमेटी अपनी जॉच रिपोर्ट प्राथमिकता के आधार पर 15 दिनों के भीतर उपलब्ध करायेगी।