उत्तराखंड-(big news)258 जांचें प्रदेश के सरकारी अस्पतालो में ऐसे होंगी मुफ्त

ख़बर शेयर करें

देहरादून- सरकारी अस्पतालों की तरफ रुख करने वाले लाखों लोगों के लिए अच्छी खबर है कि अब इलाज के दौरान 258 प्रकार की पैथोलॉजी जांच मुफ्त होगी। इसके लिए मरीजों को जांच से पहले कटने वाला बिल का झंझट ही खत्म हो जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को पैथोलॉजी जांच निशुल्क दिए जाने के निर्देश दिए हैं।सरकार के इस निर्णय के बाद अब स्वास्थ्य विभाग के जिला चिकित्सालय, उप जिला चिकित्सालय, बेस अस्पताल संयुक्त और प्राथमिक अस्पतालों पर यह लागू होगा। मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में 258 पैथोलॉजी जांच फ्री करने का निर्णय लिया गया है इससे राज्य के लाखों लोगों के इलाज में आसानी होगी।