उत्तराखंड-(बिग न्यूज)बड़ी राहत यह एन०एच० छोटे वाहनों के लिए खुला
चम्पावत- उत्तराखंड में 18 और 19 अक्टूबर को आई आसमानी आफत के चलते भीषण प्राकृतिक आपदा से दर्जनों स्टेट हाइवे( राजमार्ग) और राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गए थे और सबसे ज्यादा मुसीबतें चंपावत और टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग मैं आई जहां भारी भूस्खलन की वजह से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया था लगभग 1 हफ्ते बाद अब राष्ट्रीय राजमार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है।चम्पावत पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि फिलहाल एनएच को छोटे वाहनों के लिए खोला गया है। फिलहाल पत्थरों के गिरने और एनएच बंद होने का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षा का ख्याल रखते हुए यात्रा करें।
#Champawat#Tanakpur#NH
Open pic.twitter.com/CVDXuI1CMv— Champawat Police Uttarakhand (@Champawatpolice) October 26, 2021