उत्तराखंड: -(big news)जानिए अगले 2दिनों तक मौसम का अलर्ट, प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की आशंका

ख़बर शेयर करें

देहरादून- चुनावी पारा बढ़ने के बीच मौसम का खलल बढ़ने वाला है। बागेश्वर में तो आज सुबह से ही लगातार बारिश जारी है इस बारिस के चलते एक बार फिर से बेतहसा ठंड महसून हो रही है और लोग अलाव गर्म कपड़ों के साथ साथ गर्म पेय पदार्थों का सेवन भी कर रहे हैं मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक राज्य में अगले 48 घंटे सावधान रहने की हिदायत जारी की गई है, और भारी से बहुत अधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हुआ है। लिहाजा अगले 48 घंटे तक राज्य के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी के अलावा कुमाऊं में नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर में भारी से बहुत अधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही ढाई हजार मीटर से ऊपर वाले इलाकों में हिमपात होने की भी प्रबल संभावनाएं हैं।

Ad Ad