उत्तराखंड-सी एम धामी ने पिथौरागढ़ तहसील धारचूला का दौरा किया और आपदा प्रभावित जुम्मा गाँव का हवाई सर्वेक्षण भी किया

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पिथौरागढ़ जनपद के आपदा क्षेत्र धारचूला का दौरा किया इस दौरान सीएम ने आपदा से सबसे अधिक प्रभावित जुम्मा गांव का हवाई सर्वेक्षण भी किया सीएम का हेलीकॉप्टर एलागाड़ के हेलीपैड पर उतरा। मुख्यमंत्री ने यहां पर आपदा प्रभावित ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और प्रभावितों को हर संभव मदद का आश्वाशन भी दिया।इस दौरान उन्होंने जुम्मा गांव में घटित घटना पर दुःख व्यक्त करते हुवे कहा कि सरकार आपदा प्रभावितों को राहत पहुचाने के साथ ही क्षेत्र में बंद पड़ी सड़कों जल्द से जल्द खुलवाने का प्रयास करेगी।उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता आपदा प्रभावित लोगों तक खाद्यान और मेडिकल सुविधा पहुचाने की है।और इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा भी मौजूद रहे।