उत्तराखंड-मुख्य सचिव डॉ. एस.एस सन्धु की अध्यक्षता में सचिवालय सभागार में असंगठित क्षेत्र के कामगारों के रजिस्ट्रेशन के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न

ख़बर शेयर करें

देहरादून -मुख्य सचिव डॉ. एस.एस सन्धु की अध्यक्षता में सचिवालय सभागार में असंगठित क्षेत्र के कामगारों के रजिस्ट्रेशन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों को भी इस संबंध में दिशा निर्देश दिए गए। मुख्य सचिव ने श्रम विभाग को निर्देशित किया कि प्रदेश के सभी 32 लाख असंगठित कामगारों का जन सुविधा केन्द्र (CSC) में निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करवाया जाए। सुदूर क्षेत्रों में रजिस्ट्रेशन के लिये विशेष शिविर लगाए जाएँ। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भी इस संबंध में जनपद स्तर पर विभिन्न विभागों की बैठक करते हुए सभी असंगठित श्रमिकों की पहचान करने तथा उन सभी का शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करवाने के लिये प्लान तैयार करें।
उन्होंने कहा कि स्व-नियोजित व्यक्ति द्वारा आधार नम्बर, बैंक पासबुक, मोबाइल नम्बर के साथ CSC में उपस्थित होने पर रजिस्ट्रेशन करवाने की निशुल्क व्यवस्था होगी। रजिस्ट्रेशन में किसी तरह का संशोधन कराने के लिये कामगार द्वारा CSC को केवल 20 रुपये का भुगतान करना होगा।