उत्तराखंड:गांव गांव शहर शहर चली चुनाव प्रचार की लहर
बागेश्वर:बागेश्वर जिले में भी अब चुनाव प्रचार की लहर शहर से लेकर गांव तक बिना रुके बिना थके जारी है उम्मीदवार अपनी टाइम लाईन में अधिक से अधिक घरों और लोगों को नापने लगा है क्योंकि अपने पक्ष में समीकरण जो बनाना है फिर एक बार दावों वादों का दौर भी चल पड़ा है जो कि हर चुनाव की परंपरा जो ठहरी,गांव हो या शहर पूरी तरह प्रचार के रंग में है चाय की दुकान हो या बलवार की दुकान राजनीति गरम है ।मौसम की बात करें तो नेता हो या कार्यकर्ता ना बर्फ को देख रहा है न वर्षा को बस बढ़े चलो का सिदांत जारी है क्योंकि समय अब कुछ ही बच गया है वहीं दूसरी तरफ स्वीप ने भी मुहीम छेड़ रखी है अधिक से अधिक मतदान करने की स्वीप टीम भी शहर हो या गांव अपनी मुहीम चलाए हुवे है वहीं कुछ योग्य उम्मीदवार चुनने की बात भी कर रहे हैं वहीं हर उम्मीदवार का भी यही मानना है कि उससे बढ़कर योग्य फिलहाल तो कोई नहीं अब ये तो १४फरवरी को जनता ही ईवीएम में अपना जनदेश देकर तय करेगी कि किसके घट में कितना पानी है बस आप भी इंतजार करें 10मार्च का नतीजे आपके सामने होंगे।