उत्तराखंड-CM धामी ने रूद्रपुर में आयोजित लोक योजना अभियान “सबकी योजना सबका विकास” के अंतर्गत कुमाऊं मंडल के पंचायत प्रतिनिधियों की राज्य स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला में किया प्रतिभाग की ये बड़ी घोषणा

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क, रूद्रपुर में आयोजित लोक योजना अभियान “सबकी योजना सबका विकास” के अंतर्गत कुमाऊं मंडल के पंचायत प्रतिनिधियों की राज्य स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला में प्रतिभाग किया।

इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने ग्राम प्रधानों द्वारा कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने पर ₹10 हजार प्रोत्साहन राशि देने, #COVID19 के दौरान कोविड में दर्ज मुकदमे वापस लेने एवं बाटा चौक का नाम डॉ.भीमराव अम्बेडकर के नाम पर करने की घोषणा की। उन्होंने उपाध्यक्ष जिला पंचायत का मानदेय ₹5000 से बढ़ाकर ₹7000 करने एवं उप प्रमुख, ज्येष्ठ कनिष्ठ क्षेत्र पंचायत का ₹1500 से ₹2500 करने करने की घोषणा की।

उन्होंने कहा मानदेय बढ़ाना सिर्फ धनराशि देना नहीं है बल्कि यह आपके सेवा भाव के सम्मान की हमारी भावना है।उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्षों को पूर्व की भांति राज्यमंत्री का दर्जा दिये जाने का भी प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति बेहद सजग व संजीदगी से कार्य किये जा रहे हैं। आयुष्मान योजना से सम्बन्धित शिकायत मिलने पर सम्बन्धितों के खिलाफ तुरन्त कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा कुमाऊं मण्डल में अच्छा कार्य करने वाले पांच ग्राम प्रधानों तथा पांच ग्राम विकास अधिकारियों को सम्मानित किया गया।

Ad