उत्तराखंड-CM धामी ने युवा संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग ”युवाओं का भविष्य उज्ज्वल हो, उन्हें रोजगार, स्वरोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हों”

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं का भविष्य उज्ज्वल हो, उन्हें रोजगार, स्वरोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हों इसके लिये राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। उन्होंने कहा कि रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये लगभग 24 हजार सरकारी विभागों में उपलब्ध पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है। युवाओं को समूह ‘ग’ की परीक्षा में शामिल होने के लिये अधिकतम आयु सीमा में एक साल की छूट दी गई है एवं भर्ती हेतु आवेदन शुल्क को माफ किया गया है। युवाओं को अधिक से अधिक स्वरोजगार से जोड़ने के लिये विभिन्न क्षेत्रों में कैम्पों का आयोजन कर फार्म जमा करने तथा उनकी स्वीकृति की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि #COVID19 के कारण प्रभावित हुए क्षेत्रों में स्वरोजगार से जुड़े लोगों के लिये राज्य सरकार द्वारा राहत पैकेज स्वीकृत किया गया है। राज्य हित में जो भी उपयोगी सुझाव होंगे उन पर बिना किसी भेदभाव के कार्यवाही की जाएगी।