उत्तराखंड:सीएम धामी ने पवलगढ में स्वदेशी तकनीक पर आधारित सरफ़ेस हाइड्रो कायनेटिक परियोजना का किया शुभारम्भ ,यहां हर किसान के पास खुद का पावर प्लांट होगा-सीएम धामी

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पवलगढ में स्वदेशी तकनीक पर आधारित सरफ़ेस हाइड्रो कायनेटिक परियोजना का शुभारम्भ किया। इस दौरान श्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड सम्पूर्ण विश्व में पूर्ण स्वदेशी सरफ़ेस हाइड्रो कायनेटिक टरबाइन तकनीक का प्रथम राज्य के रूप में जाना जाएगा। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उतराखंड सरकार ने युवाओं को स्वरोज़गार के लिए प्रेरित करने का हर सम्भव प्रयास किया है और ऐसी अनेकों अनुकरणीय योजनाओं का आरंभ किया है उसका एक जीवंत उदाहरण आज हमारे बीच में है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सरकार प्रदेश के किसान भाइयों तथा उन सभी पहाड़ी गावों के लिए इस स्वदेशी टरबाइन तकनीक का उपयोग कर एक ऐसी ऐतिहासिक योजना ले कर आएगी जिस से हर किसान के पास खुद का पावर प्लांट होगा ।

Ad Ad