उत्तराखंड:-यहां आयोजित ग्राम प्रधान,जनप्रतिनिधियों के जनसंवाद कार्यक्रम में सीएम धामी ने बतौर मुख्यअतिथि किया प्रतिभाग और ये कहा

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीनगर गढ़वाल स्थित बिरला कैम्पस में आयोजित ग्राम प्रधान/जनप्रतिनिधियों हेतु जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के सतत विकास के लिए सुझाव कार्यक्रम किये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि ग्राम प्रधानों का कार्य महत्वपूर्ण होता है। वह समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति से जुड़ा होता है, वह उनके हितों में लगातार कार्य करते हैं। सभी प्रधानगण, जनप्रतिनिधि मनोयोग के साथ कार्य करें। कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का होगा। राज्य जब 25वां स्थापना दिवस मना रहा होगा, तब चिर युवा उत्तराखंड सभी क्षेत्रों में देश का अग्रणीय एवं आदर्श राज्य होगा। हमारी सरकार ने प्रत्येक क्षेत्र में विकास का लक्ष्य रखा है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक विभाग को आने वाले 10 सालों के लिए रोड मैप तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, जिनका वित्तीय प्रबंधन कर आंकलन किया जा रहा है।

Ad Ad