उत्तराखंड:पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या व उनके बेटे संजीव के काफिले में हुवे हमले से कांग्रेस में आक्रोश

ख़बर शेयर करें
https://youtu.be/KQVyj6UlSms
वीडियो कांग्रेस का विरोध फूंका पुतला

कार्यकर्ता सम्मान एवं सदस्यता ग्रहण समारोह में शामिल होने बाजपुर जा रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व उनके बेटे पूर्व विधायक संजीव आर्य के काफिले पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा ने अपने एक दर्जन से अधिक समर्थकों के साथ लाठी-डंडों इत्यादि से हमला किए जाने की घटना के बाद इस हमले से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की व प्रदेश भर मे विरोध किया और प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।

उन्होंने कहा कि पुलिस के सामने यह जानलेवा हमला हुआ है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ऐसा नहीं होने पर सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किये जाने की चेतावनी भी कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई ।
इसी पूरे प्रकरण में बागेश्वर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक के नेतृत्व में एसबीआई तिराहे पर कांग्रेसी एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। वक्ताओं ने कहा कि डंबल इंजन की सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। जनप्रतिनिधियों पर हमले होने लगे हैं। उत्तराखंड राज्य में अराजकता का माहौल बना हुआ है। जिससे आमजन भी डरा हुआ है जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक ने कहा कि तत्काल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए । ऐसा नहीं होने पर सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष कवि जोशी, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, पूर्व पालिका अध्यक्ष गीता रावल, भैरव नाथ टम्टा, इंद्रा जोशी, सुनीता टम्टा, रंजीत दास, विनोद पाठक, बालकृष्ण, अंकुर उपाध्याय, राजेंद्र टंगड़िया, बहादुर बिष्ट, महेश पंत, ईश्वर पांडे, गीतांजलि, भगत रावल आदि मौजूद थे।

https://youtu.be/KQVyj6UlSms
Ad Ad