उत्तराखंड-हल्द्वानी रुद्रपुर-रामपुर रुट रहेगा बंद, वाया लालकुआं ,पंतनगर से चलेगा रुट, रोडवेज ने बढ़ाया भाड़ा
हल्द्वानी- उत्तराखंड के कुमाऊं में 2 दिन की बारिस ने खूब तबाही मचाई वहीं रुद्रपुर मार्ग से हल्द्वानी आने वाले लोगों के लिए जरूरी सूचना है। लालकुआं- रुद्रपुर सिडकुल हॉल्ट के मध्य रेलवे ट्रैक के मरम्मत कार्य के चलते वाहनो को पंतनगर होते हुए हल्द्वानी आना पड़ेगा। भारी बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है। बारिश के रूकने के बाद मरम्मत का कार्य शुरू कराया जा रहा है।
गुरुवार 21 अक्टूबर रात 8 बजे से 22 अक्टूबर सुबह 8 बजे तक हल्द्वानी मार्ग बंद रहेगा। रेल फाटक बंद होने की वजह से वाहनों को वाया लालकुआं संचालित किया जाएगा। रोडवेज की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। हल्द्वानी मार्ग पर संचालित होने वाली बसें वाया लालकुआं फूलबाग होकर हल्द्वानी पहुंचेंगी। रोडवेज ने दिल्ली व अन्य स्थानों से आने वाली बसों के किराया में भी बदलाव किया है।
दिल्ली से हल्द्वानी का किराया प्रति यात्री 385 रुपए
रुद्रपुर-लालकुआं प्रति व्यक्ति किराया 35 रुपए
रुद्रपुर से हल्द्वानी प्रतिव्यक्ति किराया 60 रुपये
लालकुआं से हल्द्वानी प्रति व्यक्ति किराया 25 रुपए
रुद्रपुर से फूलबाग प्रति व्यक्ति किराया 25